Corona virus is spreading rapidly in India, India has the highest number of corona infections in the world after America, corona has spread very fast in the last few days in the country, about 80-85 thousand cases are coming out everyday. Meanwhile, a study has said that the super spreader has played a big role in the spread of corona infection in the country. According to the study, eight percent of the infections spread to two-thirds of the total infected people.
भारत में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, दुनिया में अमेरिका के बाद भारत में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं देश में बीते कुछ दिनों में कोरोना बहुत तेजी से फैला है, करीब 80-85 हजार केस हर रोज सामने आ रहे हैं। इस बीच एक स्टडी में कहा गया है कि देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने में सुपर स्प्रेडर की बड़ी भूमिका रही है। स्टडी के मुताबिक आठ फीसदी संक्रमितों से कुल संक्रमितों की दो तिहाई लोगों में संक्रमण फैला।
#Coronavirus #Covid19